शहर के प्रतिष्ठित स्कूलों की मिलती है किताबें, अभिभावकों की जेब पर पड़ रहा है अनावश्यक बोझ

शहर के प्रतिष्ठित स्कूलों की मिलती है किताबें, अभिभावकों की जेब पर पड़ रहा है अनावश्यक बोझ

शहर के प्रतिष्ठित स्कूलों की मिलती है किताबें, अभिभावकों की जेब पर पड़ रहा है अनावश्यक बोझ

संयुक्त मिनिस्टर गौरी प्रभात उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी ने छापामारी अभियान में बड़े हुए मूल्य पर किताबें बेचने, बिना बिल के किताबें नोटबुक तथा अन्य सामान बेचने जीएसटी की चोरी, बिना बार कोडिंग के किताबें बेचने आदि शिकायतों के क्रम में यूनिवर्सल बुक हाउस की समस्त बिल बुक सीज कर ली गई हैं साथ ही बिना बार कोडिंग वाली किताबें सीज कर कार्रवाई प्रस्तावित की जा रही हैं…

See also  बैठक में कृषि सचिव डॉ. एस.एन. पांडे और महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान ने पॉलीहाउस कार्यों की समीक्षा की।

You may have missed