कैबिनेट गणेश जोशी ने आज भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सेंट्रियो मॉल में “द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म का अवलोकन किया

कैबिनेट गणेश जोशी ने आज भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सेंट्रियो मॉल में “द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म का अवलोकन किया

 

 

देहरादून, 11 दिसम्बर। कैबिनेट गणेश जोशी ने आज भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सेंट्रियो मॉल में “द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म का अवलोकन किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि “द साबरमती रिपोर्ट” 2002 के गोधरा कांड के वास्तविक सच को देश की जनता के सामने लाती है। यह फिल्म दशकों तक प्रचारित भ्रामक “नैरेटिव” का पर्दाफाश करती है। हर देशवासी को यह फिल्म देखकर गोधरा का सच जानने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजनीतिक स्वार्थ हेतु किए गए षडयंत्र के सत्य को उजागर करने के लिए इस फिल्म के निर्देशक, निर्माता तथा सभी कलाकारों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और फिल्म की सफलता की कामना भी की।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की धर्मपत्नी निर्मला जोशी, मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, ज्योति कोटिया, महानगर महामंत्री सुरेंद्र राणा, आर. एस.परिहार, निरंजल डोभाल, सतेंद्र नाथ, भूपेंद्र कठेत, समीर पुंडीर, योगेश घाघड़, सारिका खत्री, भावना चौधरी सहित कई कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

See also  सचिव, विभागाध्यक्ष एवं सभी जिलाधिकारी पुनर्निर्माण कार्यों की नियमित समीक्षा करें:धामी 

You may have missed