*सजोबा द्वारा आयोजित एडवेंचर मोटर स्पोर्ट्स रैली को फ्लैग ऑफ कर रवाना करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी*
देहरादून, 25 सितंबर। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने चंडीगढ़ में 27 से 29 सितंबर तक होने वाले तीन दिवसीय सेंट जोंस ओल्ड बॉयज एसोसिएशन (सजोबा) द्वारा आयोजित एडवेंचर मोटर स्पोर्ट्स रैली के प्रतिभागियों को औपचारिक रूप से टीम के सदस्यों को फ्लैग ऑफ कर रवाना किया। यह मोटर स्पोर्ट्स रैली चंडीगढ़ से पंजाब, हिमाचल, हरियाणा होते हुए चंडीगढ़ समापन किया जाएगा। इस रैली में विभिन्न राज्यों के टीमें प्रतिभाग करेगी। सजोबा रैली में जिप्सी, मोटर साइकिल, कार वर्ग में टीमें शिरकत कर रही है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सभी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस दौरान पार्षद भूपेन्द्र कठैत, अनिल बख्शी, सुनीता बख्शी, अमय बख्शी, नीरज ढींगरा, अतिंदर ढींगरा, वीशेकर, नीरज ढींगरा, आकाश तनेजा उपस्थित रहे।
More Stories
मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत देहरादून के डोभालवाला वार्ड में ₹35 लाख से अधिक की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने स्वामी विवेकानन्द पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों को प्रेरित किया।
कहा, प्रत्येक अस्पताल में अनिवार्य रूप से लगे बायोमेट्रिक उपस्थिति