तहसील कर्मियों को डीएम का सख्त संदेश: आदेशों की अनदेखी अब पड़ेगी भारी, तैयार रहो अगली कार्रवाई के लिए
देहरादून दिनांक 29 जुलाई 2025, (सू.वि), जिलाधिकारी सविन बंसल ने ओदशों की नाफरमानी तथा शासकीय कार्यों की पत्रावली वर्षों से लम्बित रखने पर सम्बधित राजस्व कानूनगो को निलम्बित कर दिया है। इससे लापरवाह कार्मिकों को सख्त संदेश दिया है। इस कड़े एक्शन से जहां भूचाल आ गया है वहीं लापरवाह कार्मिकों में खलबली मच गई है। कई कार्मिकों को निलम्बन का डर सताने लगा है।
दरअसल जनता दर्शन कार्यक्रम में गांधी रोड निवासी रविन्द्र सिंह ने डीएम को फरियाद लगाकर बताया कि उनकी भूमि का धारा 28 अन्तर्गत 16 मई 2018 को कलक्टर ने पारित किये थे आदेश। तथा तहसील में परवाना प्राप्त हुआ था, जिसे आरके द्वारा आर-6 में 2023 में दर्ज करा दिया था तथा दिसम्बर 2023 में कानूनगो माजरा को प्राप्ति करा दिया था किन्तु अभी तक क्रियान्वयन नक्शा दुरूस्ती नही किया गया है, तहसील के कई चक्कर लगाने पर भी नक्शा दुरूस्त नही किया गया है।
उक्त प्रकरण पर डीएम ने आदेशों की नाफरमानी पर सम्बन्धित राजस्व कानूनगो के निलम्बन की पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश तहसीलदार सदर को दिए। डीएम ने सम्बन्धित राजस्व कानूनगो राहुल देव को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।
More Stories
एमडीडीए टीम की ताबड़तोड़ कार्यवाही, सहायक अभियंता और उनकी टीम ने कई जगह जाकर अवैध निर्माणों पर लगाई रोक
घेरबाड़ के बकाया भुगतान पर हुई विशेष चर्चा, कृषि मंत्री ने किसानों को राहत देने के लिए तत्काल भुगतान सुनिश्चित करने का आदेश दिया
देहरादून से निकली पहल – मिलेट्स को केंद्र में रखकर बनेगी उत्तराखण्ड की ग्रामीण विकास की नई पहचान