रानीखेत, अल्मोड़ा में आयोजित रोड शो में सम्मिलित होकर मुख्यमंत्री धामी ने जनता से भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की
रानीखेत, अल्मोड़ा में आयोजित रोड शो में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने मुख्यसेवक धामी को आशीर्वाद एवं समर्थन दिया
सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री न मोदी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी नीतियों एवं विकास कार्यों पर बड़ी संख्या में जनता का विश्वास रूपी मत हमें मिलने जा रहा है
पूर्ण विश्वास है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा पांच की पाँचों सीटों पर प्रचंड जीत दर्ज कर नए कीर्तिमान स्थापित करेगी: धामी
रानीखेत, अल्मोड़ा में आयोजित भव्य रोड शो में सम्मिलित होकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देवतुल्य जनता से भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने मुख्यसेवक धामी को आशीर्वाद एवं समर्थन दिया।
सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी नीतियों एवं विकास कार्यों पर बड़ी संख्या में जनता का विश्वास रूपी मत हमें मिलने जा रहा है। उन्हें पूर्ण विश्वास है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा पांच की पाँचों सीटों पर प्रचंड जीत दर्ज कर नए कीर्तिमान स्थापित करेगी।
More Stories
समाज को आईना दिखाता फैसला: गिफ्ट डीड के नाम पर धोखा देने वाले बेटे की हार, बुजुर्ग दम्पति को मिला न्याय व सम्मान
प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, अध्यक्ष ने की कार्य की सराहना
पहाड़ों में आज ओलावृष्टि और तेज बारिश की चेतावनी, जानें कब से बदलेगा मौसम का मिजाज