सड़क निर्माण कार्य में देरी पर अधिकारियों को चेतावनी देते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

देहरादून, 26 दिसंबर। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत निर्माणाधीन मोटर मार्गों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने माल देवता–शेरकी सिल्ला मोटर मार्ग के कार्य में हो रही धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की।
कैबिनेट मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सड़क निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ-साथ समयबद्ध ढंग से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि क्षेत्रवासियों को शीघ्र बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य की नियमित मॉनिटरिंग की जाए तथा आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए कार्य में तेजी लाई जाए। साथ ही गुणवत्ता मानकों से किसी भी प्रकार का समझौता न करने की हिदायत दी।
इस अवसर पर पीएमजीएसवाई मुख्य अभियंता संजय कुमार पाठक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

More Stories
मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मकर संक्रांति जैसे पर्व हमें आत्मचिंतन, सद्भाव और सकारात्मक ऊर्जा से जुड़ने का संदेश देते हैं
स्वास्थ्य विभाग ने 357 मरीजों की जांच कर एलोपैथिक, होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक दवाइयों का निःशुल्क वितरण किया
जिलाधिकारी जनदर्शन में 172 फरियादियों की समस्याएं सुनीं, दर्जनों मामलों का मौके पर ही किया निस्तारण