पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवम् हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने श्री दरबार साहिब में टेका मत्था
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम, प्रदेश की विकास योजनाओं सहित उत्तराखण्ड के विभिन्न समसामयिक विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई
हरिद्वार सांसद निशंक ने श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज जी से शिष्टाचार भेंट की व आशीर्वाद प्राप्त किया
डॉ. निशंक ने अपनी कुछ स्वरचित पुस्तकें श्री महाराज जी को सप्रेम भेंट की
सांसद निशंक ने श्री गुरु राम राय ग्रुप के संस्थानों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने विशेष रूप से श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं की प्रशंसा की
एसजीआरआर एजुकेशन मिशन दशकों से गुणवत्तापरक शिक्षा रियायती दरों पर प्रदान कर रहा है। सांसद ने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी एसजीआरआर एजुकेशन मिशन, श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय इसी प्रकार जन हित से जुड़े उल्लेखनीय कार्य करता रहेगा
सांसद निशंक ने एसजीआरआर ग्रुप की ओर से किए जा रहे कार्यों की सराहना की
सांसद निशंक ने महाराज जी से शिष्टाचार भेंट की व आशीर्वाद प्राप्त किया साथ ही अपनी बेटी के विवाह का निमंत्रण दिया
देहरादून
पूर्व केबिनेट मंत्री भारत सरकार एवम् हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने रविवार को श्री दरबार साहिब में मत्था टेका। उन्होंने श्री दरबार साहिब के श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम, प्रदेश की विकास योजनाओं सहित उत्तराखण्ड के विभिन्न समसामयिक विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। सांसद डॉ. निशंक ने श्री महाराज जी को अपनी स्वरचित पुस्तकें एवम् कृतियों का संकलन भी भेंट किया। डॉ. निशंक ने अपनी सुपुत्री विदुषी के विवाह का निमत्रण देते हुए श्री महाराज जी को विवाह मे आने के लिए आमंत्रित किया।
रविवार सुबह 10ः00 बजे हरिद्वार सांसद का काफिला श्री दरबार साहिब पहुँचा। श्री दरबार साहिब की परंपरा के अनुसार सांसद निशंक का स्वागत किया गया। श्री महाराज जी ने सांसद को श्री दरबार साहिब का का स्मृति चिन्ह भेंट किया। सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने श्री दरबार साहिब में मत्था टेका और श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज से आर्शीवाद प्राप्त किया। शिष्टाचार भेंट के दौरान सांसद निशंक ने स्वलिखित पुस्तकों के संकलन में से आस्था एवम् आध्यात्म, धरती का स्वर्ग उत्तराखण्ड, शिक्षा के माध्यम से राष्ट्र-निर्माण नई शिक्षा नीति 2020, हिमालय का लेखक गांव पुस्तकों की प्रतियां श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज को सप्रेम भेट की। सांसद निशंक ने श्री गुरु राम राय ग्रुप के संस्थानों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने विशेष रूप से श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं की प्रशंसा की। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के डाॅक्टरों व स्टाफ के योगदान की भी भूरी भूरी सरहाना की।
श्री महाराज जी ने सांसद निशंक को शिक्षा के क्षेत्र में एसजीआरआर संस्थान के द्वारा स्कूली शिक्षा एवम् उच्च शिक्षा में किये जा रहे कार्यों के बारे में भी जानकारी दी। कागिलेगौर है कि श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय व एसजीआरआर एजुकेशन मिशन के अन्तर्गत संचालित पब्लिक स्कूलों द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किये जा रहे हैं। एसजीआरआर एजुकेशन मिशन दशकों से गुणवत्तापरक शिक्षा रियायती दरों पर प्रदान कर रहा है। सांसद ने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी एसजीआरआर एजुकेशन मिशन, श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय इसी प्रकार जन हित से जुड़े उल्लेखनीय कार्य करता रहेगा।
More Stories
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को लोगों की शिकायतों को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारण के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री धामी ने भारतीय ओलम्पिक संघ की अध्यक्ष डॉ. पी.टी उषा से की भेंट, कहा हमारे लिए सौभाग्य की बात कि उत्तराखण्ड को 38वें राष्ट्रीय खेलों की जिम्मेदारी मिली है
बीते 48 घंटो में विजिलेंस ने चमोली एवं पौड़ी से 2 रिश्वतखोरों को किया गिरफ्तार