पौड़ी भविष्य में एक सुंदर ज्ञान विज्ञान और पर्यटन का केंद्र बनेगा:बलूनी

पहाड़ पुत्र अनिल बलूनी ने अपनी सांसद निधि से पौड़ी में बनने वाले प्लेनेटोरियम और माउंटेन म्यूजियम का 3D वीडियो जारी किया

प्लेनेटोरियम और माउंटेन म्यूजियम देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम पर :बलूनी

पौड़ी भविष्य में एक सुंदर ज्ञान विज्ञान और पर्यटन का केंद्र बनेगा:बलूनी

एक नए पर्यटक स्थल के रूप में पौड़ी विकसित होगा :अनिल बलूनी

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख, राज्यसभा सांसद एवं गढ़वाल लोकसभा सीट से प्रत्याशी अनिल बलूनी ने आज उनकी सांसद निधि से पौड़ी में बनने वाले प्लेनेटोरियम और माउंटेन म्यूजियम का 3D वीडियो जारी किया

बलूनी ने कहा कि यह प्लेनेटोरियम और माउंटेन म्यूजियम हमारे गौरव, देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम पर रखा गया है। आज उनका जन्मदिन भी है और इसका 3D अनावरण उनके प्रति विनम्र श्रद्धांजलि होगा, जो शीघ्र ही पौड़ी नगर की शान में चार चांद लगाएगी।

उन्होंने कहा कि उनकी संकल्पना को 3D के माध्यम से चित्रित किया गया है, जो भविष्य में एक सुंदर ज्ञान विज्ञान और पर्यटन का केंद्र बनेगा और एक नए पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होगा

See also  एसीएस की अध्यक्षता में जीबी पन्त विश्वविद्यालय के विभिन्न मुद्दों को लेकर हुई समिति की पहली बैठक, दिए ये निर्देश..

You may have missed