पहाड़ों में आज ओलावृष्टि और तेज बारिश की चेतावनी, जानें कब से बदलेगा मौसम का मिजाज
पहाड़ों में आज ओलावृष्टि और तेज बारिश की चेतावनी मौसम विभाग की ओर से दी गई है। मई की शुरुआत भले ही गर्मी की राहत से हुई हो, लेकिन बीते पांच दिन से दून में तपिश परेशान कर रही है।
उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से पर्वतीय जिलों के अधिकतर इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है।केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज (सोमवार) उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में तेज हवाओं के साथ तेज दौर की बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
अन्य जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में इस तरह का बदलाव देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि 19 मई को पर्वतीय जिलाें के अलावा देहरादून, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि होने के साथ 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले दिनों की बात 20 मई को भी प्रदेशभर में मौसम बदला रहेगा। 21 मई को राहत मिलने के आसार हैं। जबकि, 22 मई को भी अधिकतर हिस्सों में तेज हवाएं चलने के आसार हैं।
बादल छाने से तापमान सामान्य हुआ, लेकिन तपिश ने सताया
मई की शुरुआत भले ही गर्मी की राहत से हुई हो, लेकिन बीते पांच दिन से दून में तपिश परेशान कर रही है। हालांकि, आंशिक रूप से बादल छाए रहने से तापमान सामान्य के आसपास बना हुआ है, लेकिन दोपहर में तपिश परेशान कर रही है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस तपिश से बारिश के बाद ही राहत मिलेगी। रविवार के आंकड़ों पर नजर डालें तो दून का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री के साथ सामान्य रहा। जबकि, रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री इजाफे के साथ 22.6 डिग्री रहा। ऐसा ही हाल प्रदेश के अन्य इलाकों में रहा। बादल छाए रहने व हवाओं के चलने से दिन का तापमान सामान्य रहा। रात के न्यूनतम तापमान में सामान्य से एक से तीन डिग्री तक की बढ़ोतरी रिकॉर्ड की गई।
यह रहा तापमान
स्थान अधिकतम न्यूनतम
देहरादून 35.5 22.6
पंतनगर 33.5 24.6
मुक्तेश्वर 23.2 11.3
नई टिहरी 26.6 14.3
More Stories
समाज को आईना दिखाता फैसला: गिफ्ट डीड के नाम पर धोखा देने वाले बेटे की हार, बुजुर्ग दम्पति को मिला न्याय व सम्मान
प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, अध्यक्ष ने की कार्य की सराहना
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को लोगों की शिकायतों को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारण के दिए निर्देश